दिल्ली की हिंसा के बाद जनप्रतिनिधियों को नोटिस, आज शहर नहीं छोड़ेंगे

सीएए के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा को देखते हुए मेरठ का पुलिस-प्रशासन सुरक्षा तैयारियों से कोई समझौता करने के मूड में नही है। आज जुमे की नमाज की देखते हुए जहां जिला अलर्ट पर रहेगा तो वहीं सभी जनप्रतिनिधियों को भी नोटिस जारी किए हैं। 


इन सभी से कहा है कि वे शुक्रवार को शहर नहीं छोड़ेंगे। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी भी जिम्मेदारी है। किसी अप्रिय स्थिति में वे सड़क पर उतरकर सहयोग करेंगे।

20 दिसंबर 2019 को सुनियोजित तरीके से मेरठ में हिंसा हुई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि लोगों को भड़काकर कुछ जनप्रतिनिधि शहर से बाहर चले गए थे। ताकि उन पर आरोप न लगें कि हिंसा में उनकी भूमिका है। 

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि हिंसा होने के दौरान अक्सर जनप्रतिनिधि शहर से बाहर होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। अधिकारियों ने कानून और शांति व्यवस्था के मद्देनजर बृहस्पतिवार को सांसदों, विधायकों, एमएलसी, मेयर, पार्षद समेत सभी जनप्रतिनिधियों को नोटिस भेजा है।

न जाएं शहर से बाहर
हिंसा के दौरान अक्सर जनप्रतिनिधि शहर से बाहर जाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते थे। इस बार जनप्रतिनिधियों से कहा गया है कि आज (शुक्रवार) वह शहर से बाहर न जाएं। शहर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस का सहयोग करे। लोगों को अफवाहों से बचाएं। -अजय साहनी, एसएसपी