कांवड़ मार्ग पर डिडौली के सामने खड़ी कार से टकराकर एक्सयूवी गंगनहर में गिरी थी
मुरादनगर। आठ दिन पहले गंगनहर कांवड़ मार्ग पर डिडौली के सामने दुर्घटनाग्रस्त कार से टकराकर एक्सयूवी नहर में गिरने से दो छात्रा समेत चार युवा बह गए थे। रविवार को सोनिया विहार रेगुलेटर परिसर के रजवाहे में निशांत का शव मिल गया। निजी गोताखोर अब दो छात्राओं समेत एक युवक की तलाश में जुटे हैं।
एसएचओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार सुबह सोनिया विहार भागीरथी रेगुलेटर परिसर में बने बंबे में एक युवक का शव फंसा होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त निशांत पुत्र नरेंद्र सिंह के रूप में की। पोते का शव देखकर धर्मपाल बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। अब दो छात्राओं व एक युवक की तलाश में गोताखोर डिडौली से लेकर रेेगुलेटर तक तलाश कर रहे हैं।
एसएचओ ने बताया कि शव शनिवार रात ही सोनिया विहार भागीरथी रेगुलेटर के जाल से उसके परिसर में चला गया था, रोजाना जाल की सफाई होती है।गौरतलब है कि एक फरवरी की रात गंगनहर कांवड़ मार्ग डिडौली के सामने दुर्घटनाग्रस्त कार से टकराकर एक्सयूवी कार साइड वॉल तोड़ती हुई नहर में जा गिरी थी। कार में दो छात्रा समेत छह युवा सवार थे।
कार सवार निशांत, हिंमाशु निवासी जाट कॉलोनी मुजफ्फरनगर व कनिका बिंदल ,सृष्टि निवासी देहरादून पानी के तेज बहाव में बह गए थे। छात्र अनमोल व हर्षित निवासी मुजफ्फरनगर को पुलिस ने रस्सा फेंककर बचा लिया था। एनडीआरएफ की टीम ने नहर में बहे चारों युवाओं की तलाश में सर्च अभियान चलाया था।