हवालात में मनेगी होली अगर हुड़दंग किया


हस्तिनापुर। थाना परिसर में बृहस्पतिवार को होली पर्व और दिल्ली में सीएए के विरोध में हुई हिंसा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रधानों ने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। वहीं, लतीफपुर, बामनोली, रिठौरा खुर्द, तारापुर, सहजादपुर, मानपुर आदि गांवों में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की।


एसएसआई धनवीर सिंह ने कहा कि होली पर हुड़दंग न करें। त्योहार को भाईचारे के साथ मनाएं। एसआई वीरेंद्र सिंह ने कहा सोशल मीडिया पर आने वाली वीडियो, मेसेज को फॉरवर्ड करने से बचें। बैठक में चेयरमैन अरुण कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार, सरदार भजन सिंह, राजेंद्र कुमार, बबलू प्रधान, सभासद सागर चौधरी, सोमनाथ पपनेजा, सुशील नागर, आदि मौजूद रहे।


हुड़दंग किया तो हवालात में मनेगी होली

 

थाने के एसएसआई धनवीर सिंह ने कहा है कि होली शांतिपूर्ण मनाएं। शराब का सेवन करने से बचें। वहीं, अगर कोई गड़बड़ करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। बताया कि डायल 112 की सतर्कता और बढ़ा दी गई है। चेतावनी दी अगर किसी ने हुड़दंग किया तो उसे होली हवालात में मनानी पड़ेगी। वहीं बिना अनुमति रात में डीजे न बजाएं।