मेरठ। जिला विद्यालय निरीक्षक की टीम ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे एक ऐसे छात्र को पकड़ा है, जो इंटरमीडिएट पहले पास कर चुका है। पहले उसने कला विषयों से परीक्षा पास की थी, इस बार विज्ञान से परीक्षा दे रहा था। नियमानुसार वह विज्ञान और कला संकाय में अलग-अलग परीक्षा तो दे सकता है। लेकिन सभी विषयों की परीक्षा नहीं दे सकता। इस संबंध में डीआईओएस ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के सचिव को पत्र लिखा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी ने बताया कि अब इस मामले में क्षेत्रीय सचिव को तय करना है कि क्या कार्रवाई की जाए। इसका परीक्षा फल भी रोका जा सकता है, इसके अलावा सिर्फ विज्ञान विषयों का रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है। बाकी विषयों का रोक दिया जाए। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र में लिखी गई उम्र और आधार कार्ड में दर्शाई गई उम्र का मिलान किया जा रहा था। इसी दौरान यह छात्र पकड़ में आया। छात्र पीटीआरपीएस आसिफाबाद के विद्यालय का छात्र है। उसका परीक्षा केंद्र जय किसान इंटर कॉलेज पूठी में लगा हुआ था। वह द्वितीय पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा दे रहा था।
रसायन विज्ञान का पेपर रहा आसान
इंटरमीडिएट में सोमवार को रसायन विज्ञान का पेपर था, जो आसान रहा। कोई सवाल आउट ऑफ सिलेबस नहीं आया। विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान थी। उन्होंने कहा कि पेपर अच्छा था। पहली पाली में हाईस्कूल में उर्दू और सिंधी में 1082 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, इंटरमीडिएट में उर्दू में 467 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 27 अनुपस्थित रहे।