काले पानी’ के अभिशाप से सामाजिक संस्था लाला शारदा प्रसाद शकुंतला देवी मेमोरियल फाउंडेशन ने मुक्ति दिलवाई

मेरठ। काली नदी के किनारे बसे अटौला गांव के लोग कई साल से दूषित जल (काले पानी) के अभिशाप का दंश झेलने को विवश थे। यहां का पानी न केवल केमिकल युक्त व प्रदूषित था बल्कि पानी में 600 टीडीएस से खतरनाक 1200 टीडीएस तक मौजूद था। इस पानी को पीने के बाद ग्रामीणों को कैंसर जैसी भयावह जनलेवा बीमारी से गुजरना पड़ रहा था। सालों बाद ही सही, लेकिन ग्रामीणों को इस ‘काले पानी’ के अभिशाप से सामाजिक संस्था लाला शारदा प्रसाद शकुंतला देवी मेमोरियल फाउंडेशन ने मुक्ति दिलवाई है।



संस्था की ओर से अटौला गांव में लगवाए गए सबमर्सिबल व ऑटोमेटिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि विधायक सत्यवीर त्यागी, फाउंडेशन चेयरमैन जितेंद्र गुप्ता और संयोजक राष्ट्रपति पदक से अलंकृत वरिष्ठ समाजसेवी सरबजीत कपूर ने किया। सांसद ने कहा कि अब गांव को दूषित पानी से मुक्ति मिल गई है। इस काले व दूषित पानी से मुक्ति दिलाने का पूरा श्रेय लाला शारदा प्रसाद शकुंतला देवी मेमोरियल फाउंडेशन के चेयरमैन को जाता है। उन्होंने संस्था के माध्यम से अटौला गांव को सालों पुरानी दूषित पानी की समस्या से मुक्ति दिलवा दी। विधायक ने भी निजी संस्था द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगने पर गांव वालों को बधाई दी।सरबजीत कपूर ने ग्रामीणों को शुद्ध जल के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मेरठ जिले की धरती में केमिकल युक्त पानी होने से लोग बीमार पड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्था काली नदी के पास और ज्यादा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगवाएगी ताकि स्वच्छ जल मिल सके।


संस्था के चेयरमैन जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि यहां पर एक सबमर्सिबल और पांच हजार लीटर शुद्ध पेयजल क्षमता का पूर्ण ऑटोमेटिक वाटर प्लांट लगाया गया है। इसमें हर वक्त दो हजार लीटर पानी स्टोर रहेगा। इससे गांव वालों को अब दूषित जल नहीं पीना पड़ेगा।


गांव अटौला के प्रधान पंकज कुमार ने आरओ प्लांट के लिए संस्था व संस्था के चेयरमैन का धन्यवाद दिया। कहा कि संस्था ने गांव वालों के लिए इतना बड़ा कार्य किया है कि उनको व्यक्त करने में शब्द कम पड़ जाएंगे। कार्यक्रम में ऋषिपाल, फिरेराम, बलराज, अशोक पोसवाल, अतुल प्रधान, नीरज चौधरी आदि मौजूद थे।

 

11 गांव में 12 आरओ प्लांट लगवाए


संस्था के चेयरमैन जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक 11 गांव में ग्रामीणों को शुद्ध जल के लिए 12 आरओ प्लांट लगवा चुकी है। भूड़पुर में दो, कचहरी, कौल, उपलैहड़ा, कुशावली, इंचौली, औरंगाबाद, कस्ताला, राली चौहान, सैफपुर में एक-एक आरओ प्लांट लगाया गया है।

 

21 गांव पूर्णरूपेण शौच मुक्त किए


फाउंडेशन के चेयरमैन जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से कदमताल करते हुए दर्जनों गांव में करीब 2526 शौचालयों का निर्माण करवाया जा चुका है। उन गांव को जिला प्रशासन द्वारा ओडीएफ घोषित कर दिया गया है।