पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतरा ,शराब पीने से रोक रही थी पत्नी

खरखौदा में एक दंपति के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्‍नी और आठ माह के बच्‍चे को मार डाला


मेरठ। खरखौदा के जाहिदपुर में बेरहम पति ने शराब पीने का विरोध करने पर पत्नी और आठ माह के बच्चे को मार डाला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही दोनों शवों का पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।



खरखौदा के जाहिदपुर निवासी योगेश्वर उर्फ मोनू नशे का आदी है, जिसे लेकर पत्नी और बच्चे परेशान रहते थे। पत्नी निशा अक्सर मोनू को शराब पीने से रोकती थी। सोमवार की रात भी मोनू के नशे में आने के बाद दंपती का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मोनू ने निशा की गर्दन काटकर हत्या कर दी। साथ ही आठ माह के बेटे को भी मार दिया। उसके बाद घर पर ही मौजूद रहा। परिवार के लोगों ने घर के अंदर खून खराबा देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ रामानंद कुशवाह ने बताया कि शराब पीने से इन्कार करने पर मोनू ने हत्या की है। मोनू को गिरफ्तार कर पुलिस ने आलाकत्ल बरामद कर लिया। 


डेढ़ साल पहले की थी कोर्ट मैरिज


कलंजरी की रहने वाली निशा के जाहिदपुर में मामा रहते है। अक्सर निशा अपने मामा के घर रहती थी। यही पर ही उसे मोनू से प्यार हो गया था। निशा की जिद के सामने परिवार के लोग हार गए थे। उन्होंने मजबूरी में डेढ़ साल पहले दोनों की शादी कर दी। निशा के पास आठ माह का बच्चा भी था।


परिजन युवती से थे नाराज


उसने जब परिजनों के खिलाफ जाकर शादी की तो इस बात से परिजन नाराज हो गए थे। मामा के यहां भी आना जाना बंद हो गया था। निशा के मामा महेश का मकान मोनू के मकान के सामने हैं। घटना से लेकर महेश के परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है। महेश का कहना है कि निशा और उसके पति के बीच रोज मारपीट होती थी। निशा ने परिजनों की सहमति के बिना कोर्ट मैरिज की थी। निशा के मामा महेश ने बताया कि कोर्ट मैरिज के बाद उनका और निशा के परिजनों का आना जाना बंद था।