कोरोना वायरस मरीज को ठीक करने का दावा कर गद्दे बेच रहा था पुलिसने दर्ज़ की FIR

कोरोना वायरस से बने डर के माहौल में लोगों को झांसा देने के मामले भी खूब आ रहे हैं। इसी तरह का एक मामला बुधवार को ठाणे के भिवंडी में आया। यहां एक फर्नीचर विक्रेता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जो कोरोना वायरस मरीज को ठीक करने का दावा कर गद्दे बेच रहा था। 



पुलिस ने आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। उसके भिवंडी में दो शोरूम हैं। 13 मार्च को उसने कथित रूप से गुजराती अखबार में विज्ञापन दिया कि खास तरह के बने गद्दे में सोने से कोरोना वायरस सही हो जाएगा। 

डीसीपी राजकुमार शिंदे ने कहा कि मेडिकल अधिकारी की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जब पुलिस ने उससे पूछा कि वह अपने दावे में क्या कोई सबूत दे सकता है, वह ऐसा नहीं कर पाया। 

हालांकि अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है और आगे की जांच जारी है। डीसीपी शिंदे ने कहा कि अगर कोई भी भ्रमित करने वाली खबरें फैलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।