नारेबाजी करने पर छह युवकों को हिरासत में लिया

नई दिल्ली।  राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर नारेबाजी करने पर शनिवार को छह युवकों को हिरासत में ले लिया गया। सभी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। मेट्रो स्टेशन पर शांति भंग न हो इसके मद्देनजर मेट्रो और सुरक्षाकर्मियों ने युवकों को मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में घटना का वीडियो वायरल हो गया। पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया।


मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक घटना राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर शनिवार की सुबह करीब 11 बजे घटी। सुरक्षा जांच के बाद कुछ युवक स्टेशन के प्लेटफार्म पर नारेबाजी करने लग गए। वे देश के गद्दारों को..गोली मारो.. का नारा लगा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि चूंकि दिल्ली मेट्रो अधिनियम के तहत मेट्रो परिसर में किसी भी प्रकार का प्रदर्शन या उपद्रव निषिद्ध है। लिहाजा इस तरह के कार्य में लिप्त यात्री को मेट्रो परिसर से हटाया जा सकता है। इसके तहत सुरक्षाकर्मियों ने युवकों को पुलिस को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंपा था।


मेट्रो के पुलिस उपायुक्त विक्रम पोरवाल ने बताया कि पुलिस ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर नारा लगाने वाले छह लड़कों को हिरासत में लिया था। जिन्हें पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया गया। उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।