कोटेदारों को मुहैया कराई जाए सुरक्षा किट
बागपत : राशन वितरण के दौरान आने वाली समस्याओं के संदर्भ में आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
मंगलवार को बड़ौत तहसील में प्रदेश महासचिव कंवरपाल चौहान के नेतृत्व में पहुंचे कोटेदारों ने बताया कि राशन वितरण के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए वितरण स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम की जरूरत है। ऐसे में राशन की दुकानों को समय-समय पर सैनिटाइज कराने के साथ-साथ राशन विक्रेता को सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा राशन विक्रेता को कोरोना योद्धा मानते हुए 50 लाख के बीमा की सुविधा दी जाए। ई-पॉश मशीन में वितरण करते समय नेटवर्क की समस्या का निवारण और राशन डीलर के खिलाफ आने वाली शिकायत की निष्पक्षता से जांच कराई जाए। इस मौके पर सचिव तेजवीर सिंह, कुशल पाल चौधरी, सुधीर लुहारी, बिजेंद्र, रविद्र, सचिन, जगपाल, नीतू, सुमित आदि मौजूद रहे।