शिव विहार में दंगाइयों ने जमकर तांडव किया है। दुकानें और मकानों को तो जलाया ही इसके साथ ही लोगों पर तेजाब भी फेंका गया। दंगाइयों ने 10वीं के एक छात्र पर भी तेजाब फेंका जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। छात्र सदमे में हैं और अस्पताल जाने से भी डर रहा है। छात्र की मां ने बताया कि 25 फरवरी की शाम को उनका बच्चा शिव विहार मार्केट में दुकान पर सामान लेने के लिए गया था, उसी दौरान दुकान के पास दंगाइयों की भीड़ आई और उन्होंने छात्र पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से छात्र का चेहरा और पूरा शरीर जल गया है। किसी तरह वह घर तक पहुंचा, उसमें दंगाइयों का इतना खौफ है कि वह अस्पताल के नाम से सहम जाता है कि दंगाई वहां भी न आ जाएं।
तेजाब से झुलसा छात्र अस्पताल जाने में भी डर रहा