उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की दस्तक, आगरा में छह पॉजिटिव

लखनऊ।  चीन समेत कई देशों की त्रसदी बने कोरोना वायरस ने यूपी में भी दस्तक दे दी है। आगरा में इटली से लौटे दो कारोबारी भाईयों सहित 13 स्वजनों में से छह में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं।



  • नोएडा में भी तीन बच्चों सहित छह लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे


इनमें दो महिलाएं, एक बच्चा और एक युवक है। दूसरी ओर नोएडा में छह लोगों के सैंपल जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल को भेजे गए हैं, जिसमें से तीन सैंपल नोएडा सेक्टर-135 स्थित एक नामी स्कूल के बच्चों के हैं। बुलंदशहर के सिकंदराबाद के एक परिवार के चार सदस्यों और लखनऊ में भी एक संदिग्ध मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।


आगरा के जूता कारोबारी सगे भाई अपने परिवार और दिल्ली में रह रहे रिश्तेदारों सहित 19 लोग इटली घूमने गए थे। 25 फरवरी को लौट आए। सोमवार को जांच के दौरान दिल्ली के एक रिश्तेदार में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कारोबारी परिवार ने भी जिला अस्पताल पहुंच अपनी जांच कराई थी।


सभी 13 लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती कर लिया गया था। मंगलवार सुबह केजीएमयू लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में कारोबारी दोनों भाई, दो महिलाएं, एक बच्चा और एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।