Vistara ने 31 मार्च तक रोकी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, देशभर के एयरलाइन उद्योग को भारी घाटे की आशंका

कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए एतियात के तौर पर एयरलाइन कंपनी Vistara ने 20 मार्च से 31 मार्च तक अपने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। दूसरी ओर देश की सभी एयरलाइंस इस साल की पहली तिमाही में कारोबार में जबरदस्त नुकसान की रिपोर्ट कर सकती हैं। कोरोनोवायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से लगभग 150 विमानों को खड़ा किया जा सकता है।



टाटा SIA एयरलाइंस लिमिटेड द्वारा संचालित विस्तारा एयरलाइन का कहना है कि मांग में कमी के कारण उसने मार्च और अप्रैल के लिए 'अस्थायी रूप से समायोजित' घरेलू उड़ानें की हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 25 विदेशी नागरिकों सहित भारत में पुष्टि किए गए COVID -19 मामलों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है।