सहारनपुर। आसाम से निजामुद्दीन मरकज से होते हुए यहां पहुंचे जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसका उपचार चल रहा है। शुक्रवार रात से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उन लोगों की तलाश भी कर रही है, जिनके संपर्क में उक्त जमाती था। सोमवार को विभाग की टीम पुल बंजारान स्थित मस्जिद की मरकज पहुंचे तो पता चला कि कोरोना मरीज यहां भी ठहरा था। तुरंत ही यहां से मरकज के दो कर्मचारियों को क्वारंटाइन केंद्र भेज दिया गया, जहां उनकी निगरानी की जाएगी।
कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया बुरे दौर से गुजर रही है। ऐसे में लॉकडाउन के बाद जनपद में जिला प्रशासन ने स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित किया हुआ है। हालांकि कि जमात में आए आसाम के बुजुर्ग कोरोना मरीज के बाद सख्ती और बढ़ा दी है। उक्त मरीज का उपचार तो सीएचसी फतेहपुर में बने आइसोलेशन वार्ड में हो रहा है लेकिन वह जिनके भी संपर्क में रहा, उन्हें भी एक-एक कर क्वारंटाइन केंद्र में भर्ती किया जा रहा है। सोमवार को मिली सूचना के बाद सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी, नोडल कोरोना सर्विलांस अधिकारी शिवांका गौड़ तथा वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एमपी सिंह चावला मय टीम पुल बंजारान स्थित मस्जिद की मरकज में पहुंच गए।
बताया कि गया कि कोरोना मरीज यहां भी कुछ दिन ठहरा था और उसके संपर्क में यहां काम करने वाले दो आए थे। टीम द्वारा तुरंत ही दोनों युवकों को पेपर मिल रोड स्थित क्वारंटाइन केंद्र भिजवा दिया।