दूरी को दरकिनार कर बैंकों के आगे लगाई भीड़

सहारनपुर। सोमवार को महावीर जयंती पर्व के बावजूद प्रशासन के निर्देश पर बैंकों में कामकाज सुचारू रूप से चला। सरकार द्वारा विभिन्न मदों में गरीब वर्ग के लोगों के खाते में डाली गई सहायता राशि को निकालने के लिए नगर के एकमात्र पंजाब नेशनल बैंक में पैसा निकालने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। शुरू में तो बैंक कर्मचारियों ने किसी तरह उस को संभालने का प्रयास किया लेकिन शारीरिक दूरी का पालन ना होते देख पुलिस को बुलाना पड़ा। बाद में पुलिस ने सभी को निश्चित दूरी पर खड़ा करवा कर बैंक में कार्य सुचारु रूप से संचालित कराया। कस्बे की चौकी के प्रभारी मुकेश दिनकर ने कहा कि सभी को हर हालत में शासन के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। अवेहलना करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।



लॉक डाउन के चलते सरकार द्वारा गरीबों के खातों में भेजी गई धनराशि निकालने को बैंक शाखाओं पर लोगों की भीड़ लग रही है, और पुलिस को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। सोमवार को केनरा व एसबीआई की स्थानीय शाखाओं पर लंबी लाइनों में लगे लोग धूप व गर्मी की परवाह किए बिना अपनी बारी का इंतजार करते रहे।


 खातों से रुपए निकालने के लिए बैंकों के बाहर खाता धारकों की लगी भारी भीड ने शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाकर ही रख दी। बैंक खुलने के उपरांत ग्राहकों ने बैंक में घुसने के प्रयासों में काफी शोर-शराबा किया। कस्बे के खाता धारक बैकों में धनराशि निकालने के लिए बैंकों के बाहर भीड़ लगाकर खड़े नजर आए।


नगदी की समस्या से जूझ रही स्थानीय बैंक शाखा पर दिन निकलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ से लॉकडाउन के उद्ेश्य पर पानी फेर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बामुश्किल शारीरिक दूरी का पालन कराया। मंहगी स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा पर भारी सख्या में पहुंच रहे हैं। बैंक शाखा को पैसे की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कोरोना वायरस के दौरान सम्पूर्ण लॉकडाउन के कारण दुकानदार, व्यापारी कैश जमा नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते यहां की बैंक शाखा को गाजियाबाद स्थित अपनी दूसरी ब्रांच से पैसा मंगाना पड़ रहा है। सी-114, लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे लोग


सोमवार को बैंकों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राम बाग मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। भीड़ के कारण बैंक कर्मचारी भी परेशान हो गए। शारीरिक दूरी को दरकिनार कर यह लोग अंदर तक चले गए। इस कारण सरकार के कोरोना को भगाने के अभियान को धक्का सा लगता दिखा। बताया जाता है कि यह लोग सरकार द्वारा खातों में भेजी गई रकम की जानकारी लेने आए थे। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर लाइन लगाई गई।


इसके अलावा लोग लॉकडाउन की भी अवेहलना करने लगे हैं। प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए दवा, सब्जी, अनाज आदि की दुकानों को खोलने के लिए तीन घंटे की छूट दे रखी है। इसका फायदा उठाकर कुछ अन्य दुकानदार भी दुकान खोलने लगे हैं। सोमवार को भी आवश्यक वस्तुओं के अलावा जनरल स्टोर, जूता, रेडीमेड व लोहा बेचने वालों की भी दुकानें खुली नजर आई। पीठ बाजार, शिव चौक, मेन रोड, स्टेट बैंक मार्ग व बस स्टैंड पर दुकानें खुली पाई गई। पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई के बावजूद ऐसे लोग बाजार में भीड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं।