कच्ची शराब बनाते हुए भट्टी सहित दो लोगों को गिरफ्तार

 


सहारनपुर। क्षेत्र के गांव चिराउ में छापेमारी करते हुए पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाते हुए भट्टी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा है।


बड़गांव थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात गांव चिराऊ में छापेमारी की। दो व्यक्ति कच्ची शराब बना रहे थे। पुलिस ने मौके से नौ लीटर कच्ची शराब, एक कुंतल लहन, भट्टी बरामद की। लहन को मौके पर नष्ट कराया गया। पकड़े गए आरोपितों ने आपने नाम नंद किशोर उर्फ नंदू पुत्र ओमप्रकाश और अंकित पुत्र विनोद कुमार निवासीगण बताए। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बतायापकड़े गए दोनो आरोपितों पर आबकारी अधिनियम तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उन्हें जेल भेजा है। उधर पुलिस ने सांवतखेड़ी निवासी सुशीला पत्नी कुलदीप को 10 लीटर कच्ची शराब व आठ लीटर रेक्टिफाइड ले जाते हुए गिरफ्तार किया। महिला का चालान कर जेल भेजा गया।