सहारनपुर । नगर निगम के सफाई कर्मचारी कोरोना के बड़े कर्मयोद्धा साबित हो रहे हैं। बिना किसी भेदभाव के शहर के हर वार्ड व हर गली में अपनी जान जोखिम में डालकर न केवल सफाई कर रहे हैं, अपितु चूना, ब्लीचिग व मेलाथियान के छिड़काव के साथ शहर को लगातार सैनिटाइज भी कर रहे हैं। सोमवार को दस वार्डो के साथ-साथ मदरसा मजाहिर उलूम की बड़ी बिल्डिग को भी सैनिटाइज किया गया।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर निगम के सफाई नायक व सफाई कर्मचारियों द्वारा महानगर को लगातार सैनिटाइज करने के लिए बड़ी गाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गयी है, इनमें एक फायर बिग्रेड की गाड़ी भी शामिल है। सफाई कर्मियों को निर्देश दिए गए है कि वे बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक वार्ड की हर गली के आखिरी मकान तक सफाई करने व चूना आदि के छिड़काव के साथ ही सैनिटाइज करने का काम भी करें। उन्होंने बताया कि बाबा लाल दास रोड स्थित अरबी मदरसा (मदरसा मजाहिर उलूम) को सैनिटाइज किया गया है। जबकि मदरसा मजाहिर उलूम वक्फ दो दिन पहले ही सैनिटाइज किया जा चुका है। गाड़ियों के अलावा सौ से अधिक हैंड मशीनें शहर के विभिन्न वार्डो में गलियों व घरों को सैनिटाइज किया जा रहा है। यहां तक मकानों के दरवाजों को भी सैनिटाइज किया गया है।
नगरायुक्त ने बताया कि सोमवार को भी दस वार्ड पूरे-पूरे सैनिटाइज किये गए है। प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटीन सेंटरों सरस्वती विहार इंटर कालेज चुनेहटी, आशा मॉडर्न स्कूल जनता रोड, इंपीरियल हॉल नकुड़ तिराहा, मदर टेरेसा नर्सिंग कालेज चुनहेटी फाटक, आईटीआई कैंपस व पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस को नियमित रुप से हर रोज पूरी तरह सैनिटाइज करने के साथ ही मिशनरी ऑफ चैरिटी नवीन नगर, ऑल इंडिया वूमन कांफ्रेंस बाजोरिया रोड, मानव मंदिर, बाल गृह आवास जनता रोड व शहर के सभी डाकघरों को भी निरंतर सैनिटाइज कराया जा रहा है। कूड़ा उठान व फॉगिग का काम भी लगातार जारी है। मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि सोमवार को वार्ड 14, 41, 18, 53,11,33,34, 48, 50, 06 व वार्ड 59 को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है। जबकि वार्ड 33 से 40 तक सभी वार्डो में फॉगिग भी कराई गई।