महामारी में पेड़-पौधे को पानी देने उतरे योद्धा

बागपत। कोरोना की महामारी चोरों ओर फैली हुई है। वायरस की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन है। ऐसे में लोग तो घरों में सुरक्षित हैं, लेकिन हमारे योद्धा सड़क से लेकर गली-मोहल्लों में पहुंचकर सड़क संक्रमण को स्वच्छता के माध्यम से लॉक कर रहे हैं। वायरस के चलते योद्धा पेड़-पौधों को भी सींचने के लिए उतरे हैं। हरित प्राण ट्रस्ट की ओर से पौधे की सिचाई के लिए सिचाई वाहन छोड़ा हुआ है। ट्रैक्टर चालक जोगेंद्र और सिचाई करने वाला राहुल चिकारा हर रोज करीब 200 पौधों में पानी देकर उनको हराभरा रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. दिनेश बंसल है, जिन्होंने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधे रोपते है। अब पेड़ और पौधे सिचने के लिए पानी के टेंकर की सुविधा की है। इस पर तैनात दोनो कर्मचारी जिलेभर में घूकर सिचाई का कार्य कर रहे है। सफाई के योद्धाओं विक्रम, बिजेंद्र और निशांत हाईवे के बड़ौत रोड पर साफ-सफाई की। हाईवे से कूड़े को उठाकर निर्धारित स्थानों पर डाला।